Today’s Update: Dear User we have updated Answer key for RSCIT exam 19-January-2020 Click

RKCL-Exam-Question-In-Hindi

Hello Friends! Today we will read most important questions related to RKCL exam. 

RSCIT Exam Modal Paper [ Solved ] – RKCL Exam Important Question Hindi – Previous Year Paper 2019
Q 1. VLSI का पूरा नाम क्या है ..?
Answer : The Full Form Of VLSI – Very large scale integration

Q 2. एंड्राइड….का एक उदारण है
Answer : ऑपरेटिंग सिस्टम

Q 3. INTERNET शब्दावली मेंआई पीका मतलब है
Answer : इंटरनेट प्रोटोकॉल

Q 4. MS World 2010 के किस तब में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्द है
Answer : इन्सर्ट टैब

Q 5. HTML …………बनाने के लिए Use किया जाता है
Answer : वेब पेज

Q 6. E-Mail क्लाइंट मेंइनबॉक्सक्या है
Answer : उपरोक्त से कोई नही

Q 7. Which of following is a Search Engine है
Answer : गूगल बिंग याहू

Q 8. निम्न में से कोनसे Wireless संचार का समर्थन/ उपयोग करते है
Answer : GPRS

Q 9………. Account एक विशेष उपयोगकर्ता अकाउंट है जो COMPUTER की विंडोज 10 की हर सेटिंग तक पंहुचा देता है
Answer : एडमिनिस्ट्रेटर

Q 10………. Protocol Different Hosts के बीच E-Mail सुविधा प्रदान करता है
Answer : SMTP

Q 11. MS World 2010 में फोर्मेट पेंटर का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रितिलिप बनाने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या है
Answer : Ctrl + Shift + C

Q 12. MS Outlook 2010 का उपयोग करके आप ..?
Answer : अपोइंटमेंट की सूची को बना और महत्वपूर्ण तिथियों को ट्रैक कर सकते है

Q 13. निम्न में से कोन सा वालेट का वैध Example  है
Answer : PayTM

Q 14. MS Excel में, यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नही दे रही है तो हम सभी सामग्री को सेल में दिखाने के लिये ………………..का उपयोग करते है
Answer : रैप टेक्स्ट

Q 15. E-Mail भेजने के दोरान यदि आप अनुलग्नक फाइल सलग्न कर रहे है तो फाइल ……….. हो रही है
Answer : सर्वर पर अपलोड

Q 16 ………Non Volatile momory है
Answer : ROM

Q 17. Flow Chart  क्या है
Answer : यह एक नियोजन टूल है जो एक प्रक्रिया के अल्गोरिद्म का प्रिनिधित्व करता है

Q 18. मान लीजिये की आप ” sheet1 ” नमक वर्कशीट पर काम कर रहे है और आप चाहते है की ” sheet1 ” नामक वर्कशीट मे मोजूद A1 से A10 सेल के मूल्य का योग हो तो तो ऍम एस एक्सेल 2010 में सही सूत्र क्या होगा
Answer : =SUM(Sheet3!A1:A10)

Q 19. MS Excel 2010 में …………. Feature अपर्याप्त देताको Hide है और उस देता पर ध्यान केन्द्रित करता है जिसमे आप रूचि रखते है
Answer : शोर्टिंग एंड फिल्टरिंग

Q 20………….Microsoft  World  में एक तरीका है जो आपके द्वारा दस्तावेज़ में किये गए परिवर्तनों को मॉनिटर करता है
Answer : ट्रैक चेंजेज

Q 21. Statement : यदि आप कुछ समय के लिये वर्क बुक पर काम कर रहे है और वह अचानक बिना सहेजे बंद हो जाती है तो आपऍम एस एक्सेल 2010 बिना सहेजे हुये संस्करण को प्राप्त कर सकते है
Statement : ऍम एस एक्सेल 2010 INTERNET से डाउनलोड की गयी एक्सेल फाइल स्वचालित रूप से INTERNET व्यू में खुलती है
Answer : Statement गलत है और Statement सही है

Q 22. वर्तमान प्रस्तुति में नयी Slide को शामिल करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग होता है
Answer : Ctrl + M

Q 23. निम्न Statement  में से गलत Statement का चयन करें
Answer : 8 बाइट 1 के बराबर होती है

Q 24. यदि आपके System पर Windows Firewall बंद हो जाता है तो
Answer : आपका सिस्टम हैकर्स और दुर्भावनापूर्ण सोफ्टवेयर से क्षति के लिए अधिक संवेदनशील हो सकता है

Q 25. Memory क्षमता के Incress हुये क्रम के अनुसार Correct विकल्प चुने
Answer : CD-RW<DVD < BLU RAY DISK <HARD DISK

Q 26. ModulationD-Modulation…………….का एक संक्षिप्त नाम क्या है
Answer : मॉडेम

Q 27. MS-Windows……कमांड्स और यूनिक्स / लिनेक्स ……… कमांड्सका उपयोग वर्तमान डायरेक्टरी में उपलब्द डायरेक्टरी/फाइल्स की सूचि के लिए या फाइल के बारे में जानकारी पाने के लिए करते है
Answer : ls , dir

Q 28. सूचना सुरक्षाप्रमाणीकरणके लिये सबसे उपयुक्त विकल्प चुने
Answer : यह प्रेषक की पहचान साबित करने में मदद करता है

Q 29. MS-Access……………का एक उदारण है
Answer : डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम

Q 30. MS-Excel 2010 में निम्न में से कोनसे एक चार्ट देता श्रंखला होती है और इस प्रकार के चार्ट के लिए सभी मान सकारात्मक होने चाहिये
Answer : पाई चार्ट

Q 31. GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है …………और CUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है
Answer : विंडोज 7 , ऍम एस डॉस

Q 32. एक सेवा मोडल जिसमे देता अनुरक्षित प्रबंदित दूरस्थ रूप से बैकअप और नेटवर्क पर उपयोगकर्ताओं को उपलब्द किया जाता है
Answer : क्लाउड स्टोरेज

Q 33. Arithmetic Logical Unit इकाई के सम्बंद में निम्नलिखित बयानों पर विचार कीजिये
Answer : केवल 1 व् 3

Q 34. Dot Matrix , इंकजेट और लेजर किस COMPUTER बाहरी उपकरणों के उदारण है
Answer : प्रिंटर


Q 35. निम्नलिखित में से कोनसा विकल्प प्रस्तुति में एक से अधिक स्लाइड का चयन करने में सक्षम है
Answer : Ctrl + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें


No comments:

Post a Comment

Thank You so much for your comment